• Fri. Dec 5th, 2025

Amritpal के 7 साथियों को पंजाब लाया गया, कोर्ट का आदेश

अमृतसर 21 मार्च 2025 लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब लाया गया है। पंजाब पुलिस की टीम उन्हें लेकर अजनाला की अदालत पहुंच गई है, जहां उन्हें पेश किया गया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।  

जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह के साथी दलजीत सिंह कलसी, भगवंत सिंह उर्फ ​​प्रधान मंत्री बाजेके, बसंत सिंह, कुलवंत सिंह, हरजीत सिंह, गुरिंदर पाल सिंह और गुरुमीत सिंह को अजनाला लाया गया है।  उनकी पेशी के मद्देनजर अजनाला कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इन सभी के यहां आने से पहले ही इनके परिवार वाले यहां पहुंच गए थे, लेकिन फिलहाल किसी को भी इनके पास जाने की इजाजत नहीं है। बता दें कि अमृतपाल सिंह सहित ये सभी NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद थे। बता दें कि उक्त आरोपियों ने फरवरी साल 2023 अजनाला थाने पर हमला किया था और कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *