20 मार्च 2025 : क्या आपने कभी सोचा है कि बूंदी के लड्डू आपके जीवन में चल रही कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है? लड्डू के उपाय को अपनाने से शनि, राहु और मंगल जैसे ग्रहों के दोष कम हो सकते हैं. अगर आपके जीवन में आर्थिक तंगी, कर्ज, असफलता, या मानसिक तनाव है, तो यह उपाय बहुत कारगर साबित हो सकता है. लड्डू सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि एक बेहतरीन उपाय भी है, जिसका उपयोग सदियों से ग्रह शांति के लिए किया जाता रहा है. सही विधि से किए गए इस उपाय से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.
शनिदेव की कृपा पाने का तरीका
अगर आप शनि की साढ़ेसाती या ढैया से गुजर रहे हैं, तो यह उपाय करें-
शनिवार को एक बूंदी का लड्डू लें.
उसे किसी नदी, तालाब, झील या नहर में डालें.
जल में डालते समय शनिदेव से प्रार्थना करें कि वे आपकी परेशानियां दूर करें.
यह उपाय लगातार 7 शनिवार तक करें.
मछलियां इसे खाकर शनिदेव की कृपा दिलाने में सहायक होती हैं.
राहु और मंगल दोष को शांत करने का उपाय
अगर आप कर्ज से परेशान हैं, नुकसान झेल रहे हैं या किसी भी तरह के ग्रह दोष से प्रभावित हैं, तो यह उपाय करें-
एक लड्डू लेकर किसी पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे रख दें.
इसे खाने के लिए चींटियां और छोटे जीव आएंगे.
ये जीव शनि और राहु के प्रतीक माने जाते हैं, जिससे उनके बुरे प्रभाव कम होते हैं.
यह उपाय मंगलवार या शनिवार को करें.
व्यापार और नौकरी के लिए
नौकरी में तरक्की नहीं हो रही या व्यापार में नुकसान हो रहा है, तो शनिवार को किसी मंदिर में बूंदी के लड्डू चढ़ाएं और गरीबों में बांटें. इससे ग्रहों की अनुकूलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
