• Thu. Jan 29th, 2026

13 महीने बाद शंभू बॉर्डर की एक लेन खुली, अंबाला के व्यापारियों में खुशी

अंबाला 20 मार्च 2025 : बीती रात पंजाब पुलिस द्वारा शंभू बॉर्डर पर किसानों को हटाए जाने के बाद अब हरियाणा पुलिस भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। हरियाणा पुलिस भी बड़े-बड़े सीमेंट के बैरिकेट्स, कंटिली तारों के जाल और किसानों को रोकने के लिए जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया था उसे हटाने का काम कर रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब कहीं ना कहीं व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। 

बता दें कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण सबसे बड़ा नुकसान अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट के व्यापारियों को उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब शंभू बॉर्डर खुलने की खबर के साथ-साथ इन व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान है। इनका कहना है कि हमें इस बात की बहुत खुशी है कि बॉर्डर खुलने के बाद अब हमारा काम फिर से लाइन पर आ जाएगा, क्योंकि हमारा सारा कस्टमर पंजाब का था, जो बॉर्डर बंद होने के कारण पंजाब में ही रह गया था। 

अंबाला की कपड़ा मार्केट को एशिया की दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट कहा जाता है। यही कारण है कि यहां पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और दिल्ली तक के ग्राहक कपड़ा खरीदने आते हैं। होलसेल कपड़ा मार्केट होने के कारण पंजाब से अधिकतर दुकानदार अंबाला में ही कपड़ा खरीदने आते हैं लेकिन बॉर्डर बंद होने से बीते 1 साल से यह होलसेल मार्केट घाटे में चल रही थी। अब जब बॉर्डर खुलने की खबर आई है तो दुकानदारों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *