दीनानगर 18 मार्च 2025 : दीनानगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दीनानगर के गांव कोहलियां फाटक के नजदीक पठानकोट से अमृतसर जा रही रावी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार देस राज पुत्र हीरा राम (उम्र 64 साल) निवासी राजस्थान हाल निवासी कोठे लोहगढ़ दीनानगर का रहने वाला है। बता दें कि, पठानकोट से अमृतसर जा रही रावी एक्सप्रेस की चपेट में आने से देस राज की मौके पर मौत हो गई। रेलवे पुलिस के अधिकारी केवल कृष्ण ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए गुरदासपुर भेज दिया गया है।
