संगरूर 18 मार्च 2025 : जिला पुलिस प्रमुख संगरूर सरताज सिंह चाहल के दिशा-निर्देशों के तहत ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने नाके लगाकर वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहनों के चालान काटे। नाकाबंदी के दौरान बुलेट पटाखे फोड़ने वालों पर विशेष नजर रखी गई तथा मशीन की सहायता से करीब 30 ई-चालान जारी कर 2,23,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
गौरतलब है कि आज सुबह बुलेट मोटरसाइकिल पर पेपर देने आए कुछ छात्रों पटाखे चलाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद संगरूर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की थी। ट्रैफिक इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि इस टीम में सहायक थाना प्रभारी बलविंदर सिंह व राम सिंह तथा पी.एच.जी. मनजीत सिंह शामिल थे। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात नियमों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए उनकी टीम ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की, बुलेट मोटरसाइकिलों को रोककर उनकी गहन जांच की तथा पटाखे चलाने वालों के चालान काटे।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी वालों के भी चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने वाहन के दस्तावेज पूरे रखें। यातायात प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
