• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में मुफ्त राशन पर नया आदेश, डिपो से लेने वाले ध्यान दें

होशियारपुर 15 मार्च 2025 : पंजाब में डिपुओं से मुफ्त गेहूं पाने वालों के लिए अहम खबर है। दरअसल जिन लाभार्थियों का ए.के.वाई.सी. नहीं हुई है तो उन्हें इसे तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत मुफ्त गेहूं प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से अपील की जाती है कि वह अपनी ई.के.वाई.सी. 31 मार्च तक अवश्य करवाएं।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत मुफ्त गेहूं का लाभ ले रहे होशियारपुर जिले के उन लाभार्थियों जिन्होंने अभी तक अपनी ई-के.वाई.सी. नहीं करवाई वह अपने नजदीकी राशन डिपो पर जाएं और अपनी ई-के.वाई.सी. 31 मार्च तक करवाने तो यकीनी बनाएं। उन्होंने बताया कि डिपो धारकों ने सभी लाभार्थियों की ई-के.वाई.सी.पूर्णतः निःशुल्क किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 76 प्रतिशत लाभार्थियों ने अपना ई-के.वाई.सी. पूरा कर लिया है। इसलिए विभाग ने शेष सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी डिपो पर जाकर मशीनों पर अंगूठा लगाकर ई-के.वाई.सी. की प्रक्रिया पूरी करें ताकि उन्हें उनका उचित गेहूं कोटा मिलता रहे।

यदि कोई लाभार्थी ई-के.वाई.सी. के लिए कोई दिक्कत नहीं आती है तो गढ़शंकर, माहिलपुर, कोट फतूही, सैला खुर्द क्षेत्र के लिए सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी परमजीत सिंह से उनके मोबाइल पर चब्बेवाल, होशियारपुर, शाम चौरासी, नंदाचौर और हरियाणा के लिए दिनेश कुमार से, टांडा और गढ़दीवाला के लिए मुनीष बस्सी, दसूहा के लिए मनजिंदर सिंह, मुकेरियां और भंगाला के लिए परविंदर कौर से तथा हाजीपुर और तलवाड़ा के लिए अमनदीप सिंह ढिल्लों से उनके मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *