• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में धूमधाम से मनी होली, चारों ओर उड़ा गुलाल

भवानीगढ़ 14 मार्च 2025 : रंगों का पवित्र त्योहार होली स्थानीय शहर व क्षेत्र के गांवों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पर्व पर बच्चों, युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। बच्चे जहां अपने घरों के सामने रंगों और पानी के साथ होली के त्योहार का आनंद ले रहे थे, वहीं महिलाएं मोहल्लों में एक-दूसरे के घर जाकर औरतों को गुलाल लगा कर होली मनाती नजर आईं। हर बार की तरह इस बार भी युवा मोटरसाइकिल व स्कूटरों पर सवार हो कर शहर की गलियों व मोहल्लों में गुलाल उड़ाते नजर आए।

हलका विधायक नरिंदर कौर भारज, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब विजयइंदर सिंगला, अकाली दल हलका इंचार्ज विनरजीत सिंह गोल्डी, पूर्व विधायक अरविंद खन्ना और पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने क्षेत्र निवासियों को होली के त्यौहार पर बधाई देते हुए कहा कि होली का पवित्र त्यौहार आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक त्यौहार है। इस दिन सभी वर्गों के लोग बिना किसी भेदभाव के एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशियां बांटते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *