• Thu. Mar 20th, 2025

होलिका दहन पर करें ये तिल के टोटके, पितृदोष से मुक्ति और धन लाभ सुनिश्चित!

holika dahan

13 मार्च 2025 : देशभर में आज होलिका दहन का पर्व मनाया जा रहा है और रात के समय होलिका दहन किया जाएगा. यह पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और प्रतिपदा तिथि में रंगों वाली होली खेली जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन की रात बेहद दिव्य रात होती है और इस रात में किए तंत्र-मंत्र के कार्य जल्दी प्रभावी होते हैं. इसलिए अगर आप इस रात काले तिल के कुछ विशेष उपाय करेंगे तो इससे ना सिर्फ पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी बल्कि धन संबंधित सभी कार्य आपके पूरे हो जाएंगे. आइए जानते हैं होलिका दहन के दिन किए जाने वाले कुछ विशेष उपाय के बारे में…

इस उपाय से पितर होंगे प्रसन्न
होलिका दहन की रात काले तिल की आहुति दें. ऐसा करने से सभी तरह के रोग व कष्ट दूर होते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. साथ ही ऐसा करने से पितर प्रसन्न होंगे और कुंडली में मौजूद पितृ दोष दूर होगा.

इस उपाय से अधूरे कार्य होंगे पूरे
होलिका दहन की रात कुछ सरसों और काले तिल के दाने लें और उनको अपने ऊपर से सात बार वार लें. फिर उनको होलिका की आग में डाल दें. ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर होंगे और हर अधूरे कार्य पूरे होंगे.

इस उपाय नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
होलिका दहन की रात घर के मुख्य द्वार की तरफ बाएं हाथ की तरफ एक घी का दीपक जलाएं और उसमें कुछ काले तिल डाल दें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहेगी और धन लाभ के प्रबल योग भी बनेंगे.

इस उपाय से नौकरी व व्यापार में होगी उन्नति
होलिका दहन के बाद किसी सुनसान जगह पर जाकर कुछ काले तिल लेकर सिर से लेकर पैर तक अपने ऊपर से पांच बार वार लें. इसके बाद उनको वहीं रख दें और बिना पीछे देखे सीधे घर चले आएं. ऐसा करने से नौकरी व व्यापार में उन्नति होगी और हर तरह के दोष से मुक्ति मिलेगी.

इस उपाय से संपत्ति में होगी वृद्धि
होलिका दहन की राख को काले तिल के साथ एक लाल कपड़े में बांध लें और फिर उनको धन के स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन संबंधित समस्या दूर होगी और पितरों के आशीर्वाद से धन व संपत्ति में अच्छी वृद्धि होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *