• Thu. Mar 13th, 2025

Gurgaon: आग में राख हुआ ‘किंगडम ऑफ ड्रीम्स’

गुड़गांव 13 मार्च 2025 : गुड़गांव का टॉप मोस्ट टूरिस्ट प्लेस किंगडम ऑफ ड्रीम्स आज जलकर राख हो गया। करीब साढ़े 6 बजे दमकल विभाग को इसमें आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद यहां आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग किस कारण से लगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

पूरा किंगडम ऑफ ड्रीम्स जलकर राख

दमकल अधिकारी रामेश्वर की मानें तो आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल केंद्र से महज 200 मीटर की दूरी पर होने के कारण चंद मिनटों में ही दमकल की दो गाड़ियों मौके पर रवाना किया गया। आग ज्यादा होने की सूचना मिलते ही सेक्टर-29 के अलावा भीम नगर, उद्योग विहार व आसपास के दमकल केंद्रों से एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया जिन्होंने आग पर चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। 10 गाड़ियों ने ही आग पर काबू पा लिया। आग किस कारण से लगी, इसका पता नहीं लग पाया। इस घटना में पूरा किंगडम ऑफ ड्रीम्स जलकर राख हो गया।

निर्माण में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा 

आपको बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जमीन लीज पर लेकर एक इंटरनमेंट कंपनी ने वर्षों पहले गुड़गांव में सपनों के शहर यानी किंगडम ऑफ ड्रीम्स की स्थापना की थी। बताया जा रहा है कि इसके निर्माण में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए गए थे। यह गुड़गांव के टॉप मोस्ट टूरिस्ट प्लेस में से एक था जिसमें एक अलग दुनिया बसाने के साथ ही यह लाइव शो किए जाते थे। इंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा इस जमीन को लीज पर लेने के बाद विभाग को निर्धारित किराया जमा नहीं कराया था जिसके बाद विभाग ने इस राशि की रिकवरी करने के लिए नियमानुसार नोटिस देकर इसे सील कर दिया था। 

एंटरटेनमेंट कंपनी पर विभाग का करीब 200 करोड़ का बकाया 

बताया जा रहा है कि एंटरटेनमेंट कंपनी पर विभाग का 200 करोड़ से भी ज्यादा का बकाया है। ऐसे में विभाग के अधिकारी इस राशि को वसूलने के लिए इसे किसी दूसरी कंपनी को देने अथवा इसके समान को बेच कर वसूली करने की योजना बना रहे थे, लेकिन 2 साल में भी यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। आज आग लगने के बाद यह सपनों का शहर पूरी तरह से राख हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *