नूरपुरबेदी 13 मार्च 2025 : नूरपुरबेदी-गढ़शंकर मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी कलवां के नजदीक एक घरेलू गैस सिलैंडरों से लदी गाड़ी अचानक ओवरटेक कर रही एक स्कार्पियो गाड़ी की फेट लगने से सड़क किनारे खेतों में पलट गई। हालांकि इस दौरान सिलैंडरों के सुरक्षित रहने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। जबकि गैस एजैंसी के वाहन के चालक को मामूली चोटें आईं हैं।
इस संबंध में पुलिस चौकी कलवां के प्रभारी सब-इंस्पैक्टर हरमेश कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब 10.30 बजे नूरपुरबेदी स्थित जय हिंद भारत गैस एजैंसी की एक गाड़ी नजदीकी गांव काहनपुर खूही स्थित गोदाम से उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलैंडर वितरित करने के लिए नूरपुरबेदी की तरफ जा रही थी।
जिसके चालक तरसेम लाल के अनुसार किसी स्कार्पियो गाड़ी के चालक ने ओवरटेक करते समय पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। उक्त वाहन में लगभग 55 भरे हुए घरेलू गैस सिलैंडर लदे हुए थे, जो दुर्घटना के बाद सुरक्षित पाए गए। जिससे किसी बड़ी दुर्घटना होने से बचाव हो गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है उपरांत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।