• Thu. Mar 20th, 2025

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, 31 तारीख तक आखिरी मौका

आदमपुर 13 मार्च 2025 पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। इसी तहत आदमपुर शहर के अंदर रिहायशी, व्यापारिक, शिक्षण संस्थाएं अन्य संस्थाओं के साथ संबंधित प्रॉपर्टी पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए आखरी तिथि 31 मार्च निर्धारित की है।

नगर कौंसिल के प्रधान दर्शन सिंह करवल एवं ई.ओ. रामजीत ने बताया कि जिन व्यक्तियों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स अभी तक नहीं जमा करवाए गए हैं, वह अपने प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च तक जमा हर हालत में करवा दे ताकि बाद में प्रॉपर्टी टैक्स के लगने वाले पैनेल्टी व ब्याज देने से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि जिन प्रॉपर्टी का टैक्स 31 मार्च तक जमा नहीं होगा उस संबंधित प्रॉपर्टी को सील करके बनती करवाई की जा सकती है। ई.ओ. और प्रधान करवल ने बताया कि आम पब्लिक को सहूलियत के लिए प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए सरकारी छुट्टी वाले दिन भी नगर कौंसिल दफ्तर आदमपुर खुला रहेगा। इसके लिए पब्लिक को अपील की जाती है कि अपनी प्रॉपर्टीयों के साथ संबंधित प्रॉपर्टी टैक्स समय पर जमा करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *