• Thu. Mar 20th, 2025

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 2.71 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

पंजाब 13 मार्च 2025 : पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की भलाई के लिए 437.15 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जा चुकी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इस योजना के तहत लगभग 2 लाख 71 हजार लाभार्थियों को कवर किया गया है।

विभाग द्वारा 437.15 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दिव्यांगजन की भलाई के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 461.50 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपील की कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *