तरनतारन 13 मार्च 2025 : विदेश में बैठे एक गैंगस्टर ने मौजूदा सरपंच को फोन पर धमकी देकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है, जब सरपंच ने मना किया तो अज्ञात लोगों ने सरपंच की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। इस संबंध में थाना वल्टोहा की पुलिस ने गैंगस्टर सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जरमल सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह गांव वल्टोहा संधूआं का मौजूदा सरपंच है तथा 3 नवंबर को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम प्रभ दासूवाल बताया तथा उससे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। जब उसने फिरौती देने से इनकार कर दिया तो गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने अपने साथियों से 2 दिसम्बर को अमरकोट की अनाज मंडी में उस पर हत्या की नीयत से गोलियां चलवा दीं, जिसके बाद उनसे लगातार पैसों की मांग की जाती रही। 5 फरवरी की दोपहर को प्रभ दासूवाल ने एक बार फिर उनकी दुकान पर गोलीबारी की।
गत दिवस 11 मार्च को जब वह पंचायती नाले के कार्य का निरीक्षण करके दोपहर 1:15 बजे अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में ड्राइवर मेजर सिंह के साथ घर लौट रहे थे तो जब वह नजदीक ही स्थित बापू बचन सिंह ठेकेदार की यादगार के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने उन पर सीधी फायरिंग शुरू कर दी। परिणाम स्वरूप, एक गोली ड्राइवर के दाए कान और बाएं हाथ में लगी, जिसके बाद उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने वाहन के पीछे करीब 6 राउंड फायरिंग की, जिससे वाहन को काफी नुकसान पहुंचा। इस संबंध में वल्टोहा थाने के प्रभारी इंस्पैक्टर चरण सिंह ने बताया कि इस मामले में गैंगस्टर प्रभदीप सिंह दासूवाल और 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
