11 मार्च 2025 : तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इसकी नियमित पूजा करना बहुत शुभ माना गया है इससे घर में सुख समृद्धि आती है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां सुख समृद्धि आती है. लेकिन तुलसी की पौधे के लिए कुछ विशेष सावधानियां बताई गयी हैं. जिनका हमें पालन करना चाहिए.
तुलसी लगाने की दिशा : कुछ लोग तुलसी के पौधे को घर के दरवाजे अथवा छत या सीडीओ पर रख देते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को हमेशा घर के नॉर्थ या नॉर्थ ईस्ट में लगाना चाहिए इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख शांति बनी रहती है. घर की साउथ डायरेक्शन में या साउथ ईस्ट में तुलसी के पौधे को नहीं लगना चाहिए यह अग्नि की दिशा है और इसमें तुलसी का पौधा लगाने से ग्रह कलह एवं वास्तु दोष हो जाता है. घर का आंगन ब्रह्मस्थान होता है इसलिए आंगन में तुलसी का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है.
तुलसी पौधे के लिये सावधानी : घर में तुलसी का पौधा होने पर यह सावधानियां सभी लोगों को रखनी चाहिए.
- तुलसी के पौधे पर कभी भी दूध मिला हुआ जल नहीं चढ़ाना चाहिए. भूलकर भी ऐसी गलती कभी नहीं करनी चाहिए. दूध मिला हुआ जल चढ़ाने से तुलसी का पौधा सूख जाता है और घर में दिक्कतें बढ़ जाती है.
- यह भी ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी के पौधे पर कभी भी बेलपत्र,आंकड़ा या धतूरे का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए. इन फूलों को भूलकर भी चढ़ने से माता तुलसी रुष्ट हो जाती है.
- भूल कर भी तुलसी के पौधे पर तिल या सरसों का तेल आदि ना गिरने दें.
- तुलसी के पौधे पर कई काजल या कोई भी कई चीज गिरना या अर्पित करना पाप होता है. इससे माता तुलसी रुष्ट हो जाती है और घर से विदा हो जाती है.
- तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ नियम : तुलसी के पौधे को चौकोर आकार के गमले में लगाना चाहिए. तुलसी के पौधे को सूर्य की रोशनी में रखना चाहिए. तुलसी के पौधे को पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. तुलसी के पौधे को सीलिंग से नहीं टांगना चाहिए. तुलसी के पौधे को गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए. तुलसी के पौधे में रोज़ सुबह और शाम दीपक जलाना चाहिए.
