• Fri. Dec 5th, 2025

होली की रात बहनों का खास उपाय, भाई की तरक्की और लंबी उम्र का राज!

09 मार्च 2025: होली की रात को शास्त्रों में सिद्ध रात्रि कहा गया है. इसमें किए गए उपायों का कई गुना अधिक प्रभाव पड़ता है. यही वजह है कि तंत्र साधना से जुड़े साधक होली की रात मंत्रों को सिद्ध करने के लिए तांत्रिक क्रियाएं करते हैं. इसके अलावा संक्रामक रोगों को दूर करने, लोगों की बुरी नजर सहित नकारात्मक शक्तियों का नाश करने के लिए टोने-टोटके भी किए जाते हैं.

मध्य प्रदेश के खरगोन में भी कई वर्षों से ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब टोटके होली की रात किए जाते हैं. खरगोन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. बसंत सोनी बताते हैं कि इस रात बहनों द्वारा किया गया एक विशेष टोटका भाइयों की लंबी आयु और सुरक्षा के लिए बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि यह उपाय नकारात्मक शक्तियों को दूर भगाने और भाई के जीवन में सुख-समृद्धि लाने में सहायक होता है.

7 या 21 बार उतारें भाई की नजर
इस टोटके के तहत, होली दहन के पहले गाय के गोबर से उपले (कंडे) बनाकर सुखा लेती हैं, जिनसे होली की रात भाई के ऊपर से 7 या 21 बार नजर उतारती हैं और उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं. इसके बाद इन उपलों को जलती हुई होली में डालते हुए भाई का स्मरण किया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, अग्नि तत्व की शुद्धता से बनी यह राख भाई के लिए एक रक्षा कवच का काम करती है.

ताबीज बनाकर गले या हाथ में बांधें
जबकि, अगले दिन बहनें उसी स्थान पर जाकर होलिका की जली हुई ठंडी राख इकट्ठा करती हैं और उसे एक ताबीज में भरकर लाल कपड़े में बांध देती हैं. इस ताबीज को भाई के गले या हाथ में बांधने से भाई पर आने वाली बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा सहित बीमारियां नष्ट हो जाती है. उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. यह टोटका उसी तरह का होता है, जिस तरह करवा चौथ के दिन पत्नी-पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर कामनाएं करती है.

दूर होती है भाइयों की सभी परेशानियां
डॉ. बसंत सोनी बताते हैं कि यह उपाय वैदिक परंपराओं का हिस्सा है और इसे कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता आ रहा है. इसे करने से भाई-बहन के रिश्ते में मजबूती आती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. बुरी नजर की वजह से भाइयों की परेशानियां भी दूर होती हैं. इस होली पर अगर आप भी अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करती हैं, तो यह खास उपाय अपनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *