फगवाड़ा 08 मार्च 2025: पिछले कई महीनों से फगवाड़ा शहर के कई इलाकों में 2 बंदरों ने आतंक मचा रखा है। पहले तो मोहल्ले में घूमते थे और मोहल्ले की छत्त पर जो भी कोई समान रखता है उसको वह नुक्सान पहुंचाते हैं। इसके अलावा यदि कोई सामान पड़ा हो तो वह उसे उठा कर ले जाते हैं। वहीं छत्त पर सुखाने के लिए डाले गए कपड़ों को भी उक्त शैतान बंदरों द्वारा फाड़ दिया जाता है जिसके कारण क्षेत्र निवासी काफी परेशान हैं।
हालाहि इस संबंधी संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई कदम न उठाए जाने के कारण इन यह बंदर बाजारों में भी दाखिल होने लगे हैं। यह बंदर बाजार की लटकते तारों पर झूमते नजर आते हैं और कई बाजारों में पड़ी हुई शेड पर भी देखे जा सकते हैं और अनेकों बार तो दुकानों के भीतर भी घुस जाते हैं और वहां नुकसान भी कर देते है।
इन दिनों फगवाड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में एन.आर.आईयों का आना-जाना लगा हुआ है। ऐसे में इन बंदरों के आंतक के डर से एन.आर.आई. अपने घरों में ही दुबके रहते हैं। क्षेत्र निवासियों की मांग की कि नगर निगम फगवाड़ा व जंगलात विभाग हरकत में आए और आतंक से लोगों को बचाएं। देखना यह है कि संबंधित विभाग कब हरकत में आता है और इस समस्या से लोगों को निजात दिलाता है।
