08 मार्च 202: अगर आप शनि के प्रकोप से परेशान हैं और बुरे प्रभावों को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आप हर शुक्रवार की रात को चने पानी में भिगोकर रख दें इसके बाद शनिवार के दिन चने के साथ हल्दी, लोहे का टुकड़ा, जला हुआ कोयला एक काले कपड़े में बांध लें. इसके बाद इस कपड़े को ऐसे जल में प्रवाहित करें जिसमें मछलियां हो. बता दें कि इस उपाय को एक साल तक लगातार करने से जीवन में बदलाव नजर आने लगते हैं.
काली गाय की पूजा करें
शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए काली गाय की पूजा करना उत्तम माना जाता है. शनिवार के दिन काली गाय के माथे पर तिलक लगाकर उसकी पूजा-आरती करें. इसके बाद गाय को लड्डू खिलाकर उसकी परिक्रमा करनी चाहिए.
पीपल के पेड़ में शाम के समय करें ये कार्य
शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं. इसलिए शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ में सरसों के तेल के दीपक लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इसके साथ ही पीपल की पूजा कर इसकी सात परिक्रमा करें. शनिदेव प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद.
43 दिनों तक करें ये उपाय
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लगातार 43 दिनों तक मंदिर जाएं और शनिदेव के चरणों में तेल अर्पित करें. हालांकि इस बात का ध्यान जरुर रखें कि यह उपाय आप शनिवार के दिन से ही शुरु करें.
शनि की साढ़ेसाती दूर करने के लिए
यदि आप शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो पीपल के वृक्ष पर कच्चे धागे को सात बार लपेटें. जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती हो उसे शनिवार का व्रत करने की सलाह दी जाती है, साथ ही पीपल के वृक्ष की पूजा कर उसके नीचे दिया लगना भी शनि के प्रकोप को कम करता है.
