जम्मू 07 मार्च 2025 : जम्मू-कश्मीर, माता वैष्णो देवी, पंजाब और दिल्ली आने-जाने वाले रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी है। कई ट्रेनें जिन्हें धुंध के चलते रद्द कर दिया गया था अब फिर से पटरी पर दौड़ने लगी हैं। ये ट्रेनें दिल्ली, पंजाब और जम्मू सहित देश के कई स्टेशनों से चलाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार धुंध के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं जिनमें से अब 6 ट्रेनें फिर से बहाल कर दी गई हैं।
जाट दुरंतो एक्सप्रेस
जाट दुरंतो एक्सप्रेस (12265) 4 मार्च से शुरू हो चुकी है। उक्त ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला और जम्मू तवी स्टेशन के बीच चलती है। उक्त ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार के दिन ही चलती है। बीच में ट्रेन लुधियाना स्टेशन पर भी रूकती है।
शालीमार मालानी एक्सप्रेस
शालीमार मालानी एक्सप्रेस (14661) 6 मार्च से शुरू पटरियों पर दौड़ने लगी है। उक्त ट्रेन बाड़मेर से जम्मू के बीच का सफर तय करती है। यह ट्रेन पूरे हफ्ते चलती है। उक्त ट्रेन बाड़मेर स्टेशन से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचती है। बीच में ट्रेन दिल्ली, अंबाला, लुधियाना और जालंधर कैंट जैसे मेन स्टेशनों पर भी रूकती है।
गाजीपुर सिटी श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
गाजीपुर सिटी श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (14611) 6 मार्च से फिर से चलनी शुरू हो गई है। उक्त ट्रेन बाड़मेर से जम्मू के लिए चलती है। यह ट्रेन हफ्ते के सिर्फ एक दिन ही चलती है। उक्त ट्रेन गाजीपुर सिटी स्टेशन से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचती है। बीच में ट्रेन लखनऊ, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट जैसे कई स्टेशनों पर भी ठहरती है।
जम्मू-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
जम्मू-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12470) 7 मार्च यानि आज से पटरी पर दौड़ेगी। उक्त ट्रेन बाड़मेर से जम्मू के लिए चलती है। यह ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को ही चलती है। उक्त ट्रेन गाजीपुर सिटी स्टेशन से जम्मू तवी स्टेशन तक का सफर तय करती है। बीच में ट्रेन बरेली, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट जैसे कई स्टेशनों पर भी ठहरती है।
कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस
कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (14503) 28 फरवरी से फिर से शुरू की गई है। उक्त ट्रेन कालका रेलवे स्टेशन से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचती है। यह ट्रेन हफ्ते में 2 बार ही चलती है। उक्त ट्रेन कालका से चलकर चंडीगढ़, SAS नगर मोहाली, न्यू मोरिंडा, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट जंक्शन, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन से होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक का रूट फॉलो करती है।
