• Fri. Dec 5th, 2025

सुशील कुमार को जमानत, सागर के पिता का बड़ा बयान

सोनीपत 05 मार्च 2025: पूर्व ओलिंपियल सुशील कुमार को सागर धनखड़ हत्‍याकांड में जमानत मिल गई है और करीब 4 साल से तिहाड़ जेल में बंद अब वह बाहर आ सकेगा। हाई कोर्ट ने 50 हजार के बॉन्‍ड और इतनी ही राशि के जमानतदारों की गारंटी पर उसे जमानत मंजूर कर दी है।

इससे दुखी सागर के परिजनों ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि सुशील कुमार जब पैरोल पर बाहर आया था तो उसने मुख्‍य गवाह जयभगवान उर्फ सोनू को धमकाया था और उस पर 2 अलग-अलग मुकदमे करवा दिए थे, जिससे डर कर सोनू ने कोर्ट में अपने बयान बदल लिए थे। इसके बाद सुशील कुमार ने सोनू के खिलाफ मामले वापस करवा दिए थे।

अशोक धनखड़ ने कहा कि मने सुशील कुमार के खिलाफ सबूत भी दिखाए, लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। हमे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है लेकिन मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पहले भी गवाहों पर दबाव बनाया गया है ।

अब फिर दबाव बनाएगा मुझपर भी समझौते का बयान गया था खाप पंचायतों के माध्यम से सुशील कुमार हम पर समझौते का दबाव बना रहा है। गवाहों का धमकाया जा रहा है, मुझ पर भी दहिया खाप , धनखड़ खाप का दबाव बनाया गया।मेरे गांव में पंचायत करवाई गई। 

बता दें कि 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नाम के एक पहलवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *