• Fri. Dec 5th, 2025

CM की चेतावनी का असर, तहसीलदार लौटे काम पर

जालंधर 05 मार्च 2025 : द रैवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा गत दिनों लुधियाना में तहसीलदार व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ विजीलैंस विभाग द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करने के विरोध में 7 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर जाने के ऐलान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा दिखाई सख्ती का व्यापक असर दिखाई दिया। मुख्यमंत्री के 5 बजे तक काम पर न लौटने वाले तहसीलदारों को सस्पैंड करने के तल्ख रुख के बाद देर शाम तक जिला में तैनात ज्यादातर अधिकारी काम पर लौट आए। वहीं देर शाम कैबिनेट मंत्री मोहिंद्र भगत और डिप्टी कमिश्नर ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय का दौरा कर रजिस्ट्री के कामकाज का जायजा लिया। सरकारी कार्यालय बंद होने के समय तक जिला की 6 तहसीलों और 6 सब तहसीलों में केवल 9 रजिस्ट्रियों को अप्रूवल दी गई। यूं तो सब रजिस्ट्रार -1 गुरप्रीत सिंह और सब रजिस्ट्रार-2 राम चंद सुबह से ही अपने कार्यालय में मौजूद रहे और उन्होंने रजिस्ट्री के अलावा एफिडेविट सहित अन्य दस्तावेजों को अरैस्ट करने का क्रम जारी रखा।

गत दिन ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेने वाले आवेदकों के काम बंद रहने के कारण हुई निराशा के आलम में किसी भी आवेदक ने आज ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट नहीं ली। परंतु जैसे ही मुख्यमंत्री के कड़े संदेश आने शुरू हुए तो दोपहर बाद तक सब रजिस्ट्रार-1 कार्यालय में 16 और सब रजिस्ट्रार-2 कार्यालय में 12 आवेदकों ने दस्तावेज की अप्रूवल को लेकर ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट उठा ली। वहीं दोनों अधिकारी एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश स्तर की हो रही बैठक में सामूहिक अवकाश को लेकर किए जाने वाले फैसले का इंतजार करते रहे।

वहीं डिप्टी कमिश्नर द्वारा जिले के सभी तहसीलों और सब तहसीलों में रजिस्ट्रेशन का काम पी.सी.एस. अधिकारियों को अधिकृत कर उनकी देखरेख में रजिस्ट्री करवाने के आदेश जारी करने के बाद तहसीलदारों ने काम पर लौटने का फैसला ले लिया। आज सब रजिस्ट्रार-1 कार्यालय में 6 और सब रजिस्ट्रार-2 कार्यालय में 3 रजिस्ट्रियों को अप्रूवल दी गई।

वही रैवेन्यू एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि वह लोग भी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और जनता को परेशान करने के पक्ष में नहीं है, परंतु विजीलैंस विभाग द्वारा जिस मनमानी और गलत हथकंडे अपना कर रैवेन्यू अधिकारियों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रेवेन्यू अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *