लुधियाना 4 मार्च 2025: लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सी.आई.ए.-3 की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हेरोइन सप्लाई करने जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 175 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी के खिलाफ थाना जमालपुर में नशा तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव झब्बेवाल निवासी सतनाम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि पुलिस टीम थाना जमालपुर के इलाके में गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि आरोपी आसपास के क्षेत्र में हेरोइन सप्लाई करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ईस्टर्न पार्क के पास पहुंची, जहां आरोपी संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। तलाशी के दौरान उसके पास से 175 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त है और थोक में नशीली दवाओं की सप्लाई करता है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे की खेप कहां से लाता था और किन लोगों तक पहुंचाता था। मामले की जांच जारी है।
