• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा में किसानों को राहत, ओलावृष्टि पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा

हरियाणा 03 मार्च 2025 हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जिन किसानों की फसल बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि की वजह से खराब हुई है। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही सैनी ने ऐलान किया है कि उन किसानों को भी फसल के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा नहीं करवा रखा है।

बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐसे गैर पंजीकृत किसानों को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर ओलावृष्टि से हुए नुकसान का ब्योरा दर्ज कराने के लिए कहा है, ताकि कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर वास्तविक नुकसान का सही ढंग से आंकलन कर सकें और उसकी रिपोर्ट सरकार के पास जमा करा सके। वैसे तो फसलों की बीमा कराने वाले किसानों को बीमा कंपनियों की ओर से नुकसान का मुआवजा देने का प्रावधान है। सीएम सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ में राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकर की है और उन्हें बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर सरकार के पास भेजने के आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *