• Fri. Dec 5th, 2025

बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ये फायदा

जालंधर 03 मार्च 2025 पावरकॉम ने आगामी गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली सप्लाई को निर्विघ्न और सक्षम बनाने के लिए कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन का कार्य पूरा किया है, जिसके चलते नए कनैक्शन देने का रास्ता साफ हुआ है। इसके तहत 66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन में 31.5 एम.वी.ए. क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है, जिससे औद्योगिक और आवासीय इलाकों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।

एक्सियन दविंदर पाल सिंह व ईस्ट के एक्सियन जसपाल सिंह ने बताया कि फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन में इससे पहले 20 एम.वी.ए. क्षमता का ट्रांसफार्मर था, जो बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम नहीं था। अब अपग्रेड किए गए ट्रांसफार्मर से फोकल पॉइंट, इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के इलाकों को निर्विघ्न और अधिक विश्वसनीय बिजली सप्लाई मिलेगी। इस मौके पर एस.एस.ई. टांडा रोड राजेश गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक्सियन दविंदर पाल सिंह ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए बबरीक चौक सब-स्टेशन, लेदर कॉम्प्लेक्स सब-स्टेशन और अर्बन स्टेट सब-स्टेशन पर भी ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। इंजी. जसपाल सिंह ने बताया कि उद्योगों की बढ़ती बिजली जरूरतों को देखते हुए यह अपग्रेडेशन कार्य 3 दिन में पूरा होना था, लेकिन इसे महज 2 दिनों में ही पूरा कर लिया गया। पावरकॉम ने दिन-रात काम करके सुनिश्चित किया कि औद्योगिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित न हो। इस कार्य को डिप्टी चीफ गुलशन कुमार चुटानी के दिशा निर्देशों पर उप-मुख्य इंजीनियर योगेश कपूर और ग्रिड कंस्ट्रक्शन संस्था के सहयोग से पूरा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *