दीनानगर 03 मार्च 2025 : दीनानगर से बहरामपुर रोड पर बने फ्लाईओवर के नीचे रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद करने के विरोध में और फाटक को खोलने की मांग को लेकर आज लोक सेवा दल के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र देकर बंद किए गए सी-60 रेलवे फाटक को यातायात के लिए खोलने की मांग की।
इस मौके पर सुखविन्द्र सिंह पाहड़ा ने कहा कि रेलवे फाटक के ऊपर फ्लाईओवर बनने से बाहरी लोगों को सुविधा मिली है, लेकिन फ्लाईओवर बनने के बाद फ्लाईओवर के नीचे सी-60 रेलवे फाटक बंद होने से आसपास के क्षेत्र के करीब 150 दुकानदारों का कारोबार ठप्प हो गया है तथा उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा आसपास के क्षेत्र की बड़ी आबादी को भी फाटक पार करने के लिए फ्लाईओवर के ऊपर से अतिरिक्त लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के बाकी हिस्सों में फ्लाईओवर के नीचे रेलवे क्रॉसिंग भी सार्वजनिक परिवहन के लिए खुलती और बंद होती है। इसी प्रकार सी-60 रेलवे फाटक को भी 35 हजार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री, मुख्यमंत्री पंजाब, सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा, डी.आर.एम. रेलवे जम्मू और चेयरमैन रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर फाटक खोलने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब यदि एक माह के भीतर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान नेता एवं लोग मौजूद थे।
