• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब पुलिस के ASI और हवलदार गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बरनाला 03 मार्च 2025 -: विजिलेंस ब्यूरो बरनाला ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिस कर्मचारियों को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना महलकलां में विजिलेंस यूनिट बरनाला की टीम द्वारा की गई।

विजिलेंस इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बरनाला निवासी परमिंदर कौर से एक लिखित शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया कि उसके भाई को थाना महलकलां में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने तलाशी के दौरान मिले कीमती सामान के बदले 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

पुलिस ने परमिंदर कौर के भाई से तलाशी के दौरान  एक आईफोन, एक महंगी घड़ी, 1.5 तोला सोने की चेन, 10,000 रुपए नकदी वापिस करने के लिए रिश्वत की मांग की । यह सामान रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया, बल्कि पुलिस अधिकारियों ने इसे अपने पास रख लिया और 50,000 रुपए के बदले परिवार को लौटाने की पेशकश की। विजिलेंस ब्यूरो ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक गुप्त ऑपरेशन चलाया और शिकायतकर्ता को रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही पुलिस कर्मचारी 50,000 रुपये ले रहे थे, विजिलेंस टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

दोनों पुलिस कर्मचारियों ए.एस.आई. जग्गा सिंह व सीनियर कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को थाना महलकलां के अंदर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ विजिलेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी गई है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा थाने के अंदर ही दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। दोनों मुलाजिमों विरुद्ध विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में केस दर्ज किया गया है।

सारांश:
पंजाब पुलिस के एक ASI और हवलदार को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है, और जल्द ही अधिक जानकारी सामने आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *