मानसा 02 मार्च 2025 : जिले के गांव रढ़ में अमृतधारी नौजवान की पगड़ी, केसों व ककारों की बेअदबी कर उसे जलील करने पर थाना जोगा की पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्ज किया। यह घटना किस तरह हुई, इसका कुछ पता नहीं चल सका, वहीं दूसरे पक्ष ने इसे आपसी झगड़ा बताया। गांव के नौजवान राजिंदर सिंह रुबी ने बताया कि वह शाम को गांव की एक दुकान पर समान लेने गया, इस दौरान गांव के कुछ व्यक्तियों ने उसे घेरते उस पर हमला कर दिया गया। उसकी पगड़ी उतारकर फैंक दी और उसके केस भी नोचे गए, जिसको लेकर नौजवानों में रोष है। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान हमलावरों ने जाति सूचक शब्द भी बोले।
इस मामले को लेकर धरना भी दिया गया, जिसे पहुंचकर पुलिस ने शांत करवाया। थाना इंचार्ज जसप्रीत सिंह ने बताया कि इस मामले में परविंदर सिंह, बलदेव सिंह और यादविंदर सिंह वासी रढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी और बलदेव सिंह और यादविंदर सिंह ने इसे कुछ व्यक्तियों का आपसी झगड़ा बताते हुए कहा कि उनका इस मामले में कोई लेन-देने नहीं, उन्हें बिना वजह पार्टीबाजी करके निशाना बनाया जा रहा है।
