• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में कड़ा मुकाबला

लुधियाना 02 मार्च 2025 : हालांकि चुनाव आयोग द्वारा विधायक गुरप्रीत गोगी के बाद खाली हुई लुधियाना वेस्ट सीट पर उप चुनाव के लिए अभी तक तक शेड्यूल जारी नही किया गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित करने के बाद महानगर की सियासत काफी ज्यादा गरमा गई है जिसके बाद से उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर दूसरी पार्टियों के अगले कदम की तरफ नजरे लगी हुई है

जहां तक कॉंग्रेस का सवाल है, उसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु का नाम सामने आ रहा है। इसी तरह भाजपा द्वारा भी उम्मीदवार का नाम फाइनल करने को लेकर मंथन किया जा रहा है। इसी बीच यह बात साफ हो गई है कि लुधियाना वेस्ट सीट के उप चुनाव में चौकोना मुकाबला होगा, क्योंकि अकाली दल भी उम्मीदवार उतारेगा।

यह फैसला हाल ही में हुई संसदीय बोर्ड की मीटिंग में किया गया है। भले ही पंजाब में हुए पहले कुछ उप चुनाव के दौरान अकाली दल द्वारा उम्मीदवार खड़े नही किए गए थे। अब पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा उप चुनाव के लिए शेड्यूल जारी करने के बाद ही अकाली दल द्वारा उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी

भूपेश बघेल, इंचार्ज पंजाब कांग्रेस ने कहा कि लुधियाना वेस्ट सीट पर होने वाले उप चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और कांग्रेस द्वारा मजबूती के साथ लड़ा जाएगा जहां तक उम्मीदवार घोषित करने का सवाल है उस संबन्ध में स्टेट लीडरशिप द्वारा जो प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा, उसको हाईकमान द्वारा मंजूरी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *