पटियाला/सनौर 02 मार्च 2025 : खनौरी बॉर्डर पर मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज 96वें दिन में दाखिल हो गया है। किसान नेताओं ने बताया कि 5 मार्च को जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत के 100 दिन पूरे होने पर खनौरी किसान मोर्चा पर 100 किसान 1 दिवसीय संकेतिक भूख हड़ताल करेंगे तथा इसके साथ ही देश भर के जिला तह स्तर पर किसान 1 दिन की संकेतिक भूख हड़ताल करेंगे।
इस मौके किसान नेताओं ने कहा कि गत दिन पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बहुत ज्यादा ओलावृष्टि हुई है जिससे सरसों एवम गेहूं की फसलों में बड़े स्तर पर नुक्सान हुआ है, सरकारों को बिना किसी देरी के गिरदावरी करवा के किसानों के लिए उचित मुआवजे का ऐलान करना चाहिए।
