• Fri. Dec 5th, 2025

Sonipat: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पैसे के लिए हुई किशोर की हत्या

खरखौदा 01 मार्च 2025 गांव पाई में किशोर के ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। किशोर को उसके ही दोस्तों ने रुपये वसूलने को घर से बुलाकर नाड़े से गला दबाकर हत्या करने के बाद एनसीआर वाटर चैनल नहर में फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही तीन नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया है। तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। किशोर का शव झज्जर के गांव रोहद के पास मिला था।
 

गांव पाई निवासी देवी ने 18 फरवरी को खरखौदा पुलिस को बताया था कि उनके बेटे लक्ष्य (17) एक दिन पहले घर से बाइक लेकर निकले थे। उसके बाद से वह वापस नहीं आए। उनके मोबाइल पर किसी ने मैसेज भेजकर कुछ रुपये देने की मांग की है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में मंगलवार को झज्जर के गांव रोहद से झज्जर पुलिस ने एनसीआर वाटर चैनल नहर में लक्ष्य का शव बरामद किया था। उनके गले में पाजामे के नाड़े से फंदा लगा था और जूतों के फीते से उसके हाथ बंधे थे। लक्ष्य अपनी मां देवी के साथ ननिहाल में रहता था। देवी अपने पति से अलग रह रही थी। वह उनका इकलौता बेटा था।
 

मामले में सीआईए खरखौदा की टीम ने आरोपी गांव बरोणा के दीपक उर्फ मोघू को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि तीन नाबालिग साथियों संग मिलकर लक्ष्य की गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने तीनों नाबालिग को भी अभिरक्षा में ले लिया।

पूछताछ में सामने आया है कि उनका लक्ष्य से रुपये का लेनदेन था। उन्होंने रुपये वसूलने को लक्ष्य को बहाने से आईएमटी खरखौदा में बुलाया था। जहां गला दबाकर हत्या के बाद गाड़ी में शव को ले जाकर एनसीआर वाटर चैनल नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी दीपक की निशानदेही पर लक्ष्य की बाइक को बरोणा गांव के जोहड़ से बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *