कपूरथला 01 मार्च 2025 पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए शुरू किए गए “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत कपूरथला पुलिस ने आज भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कपूरथला के नशा प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी की।
एस.एस.पी कपूरथला गौरव तुरा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डी.जी.पी. गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर कपूरथला पुलिस ने कपूरथला और फगवाड़ा के नशा प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, वहीं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि कपूरथला शहर में विभिन्न मोहल्लों में पुलिस द्वारा एस.पी और डीएसपी के नेतृत्व में संदिग्धों की तलाश कर रही है और महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच भी कर रही है।