तरनतारन 01 मार्च 2025 : पंजाब के जिला तरनतारन के मोहल्ला मुरादपुर में पुलिस ने ऑपरेशन कासो चलाया है। ऑपरेशन कासो की कार्रवाई डी.आई.जी. हरमनबीर सिंह गिल के नेतृत्व में की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी की गई है। महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच भी कर रही है। लोगों में डर और दहशत का माहौल भी देखने को मिला।
इस दौरान नशा प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, वहीं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों ने नशे के पैसों से अपनी जायदादें बनाई हैं और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी पंजाब की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
