• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर के युवाओं के लिए खुशखबरी, फ्री में मिलेगा ये लाभ

जालंधर 27 फरवरी 2025 : जिला जालंधर के युवाओं के लिए अच्छी  खबर  है।  दरअसल,  प्रशासन युवाओं को पंजाब सिविल सेवा परीक्षा-2025 की तैयारी के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू कर रहा है।  डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि यह पहल सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से की जा रही है और मार्च 2025 से शुरू होने वाली नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं जिला प्रशासकीय परिसर में स्थित जिला रोजगार और उद्यमिता ब्यूरो में लगाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की मूल योग्यता ग्रैजुएट होनी चाहिए तथा वह पंजाब राज्य का मूल निवासी (पंजाब डोमिसाइल) होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोचिंग के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा पी.सी.एस. परीक्षा की विस्तार से तैयारी करवाने के अलावा उम्मीदवार को उत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन में कार्यरत आई.ए.एस./पी.सी.एस. अधिकारियों के साथ आमने-सामने बैठक भी होगी।  उन्होंने कहा कि युवाओं के कल्याण के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो के हैल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *