• Fri. Dec 5th, 2025

कुरुक्षेत्र में संदिग्ध हालात में कांवड़िये की मौत, मुंह से निकल रहा था झाग

Haryana hindi news

हरियाणा 26 फरवरी 2025 : जिले के कस्बे शाहबाद में एक कांवड़िये की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। कांवड़िये का शव कम्युनिटी सेंटर के बाहर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, शाहाबाद मारकंडा का रहने वाला रजत(22) कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गया हुआ था। रात को अपने अन्य साथियों के साथ वापस शाहाबाद के माजरी मोहल्ले के कम्युनिटी सेंटर में रुका हुआ था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे रजत का शव सेंटर में पड़ा मिला, जिसकी सूचना उसके साथियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल एकत्रित कराए।

 उधर, शाहाबाद चौकी इंचार्ज महेश ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से रजत की मौत की वजह स्पष्ट होगी। रजत के मुंह से झाग निकला हुआ था। उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *