• Fri. Dec 5th, 2025

बाबा गुरिंदर ढिल्लों के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

पंजाब 26 फरवरी 2025 : डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और हजूर जसदीप सिंह गिल नाभा के डेरा ब्यास पहुंचे। संगत को दर्शन देने के बाद वे नाभा के ऐतिहासिक हीरा महल में रानी प्रीति सिंह के वंशज महाराजा हीरा सिंह के महल पहुंचे और महल का दौरा किया। 

बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों करीब 2 घंटे तक हीरा महल में रहे. इस अवसर पर नाभा हलके के विधायक गुरदेव सिंह देवमन भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर रानी प्रीति सिंह और विधायक देवमन ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों पहली बार नाभा पहुंचे हैं।

इस मौके पर श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह देखा गया और डेरा प्रमुख के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु खास तौर पर पहुंचे थे। विधायक गुरदेव सिंह देवमान द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को महान शब्द कोष भी भेंट किया गया। इस मौके पर महाराजा हीरा सिंह की वंशज रानी प्रीति सिंह और उनके बेटे अभउदय प्रताप सिंह ने कहा कि एक साल पहले हमारी बाबाजी से मुलाकात हुई थी और हमने उनसे महल में आने का अनुरोध किया था और आज वह हीरा महल पहुंचे हैं।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *