दीनानगर 26 फरवरी 2025 : गुरदासपुर जिले में नवनियुक्त एसएसपी आदित्य पदभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। डीजीपी पंजाब के दिशा-निर्देशों के तहत नवनियुक्त एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने गत देर रात्रि थाना दीनानगर, थाना बहरामपुर तथा सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित विशेष नाकों की अचानक जांच की।
एसएसपी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र से संबंधित थानों की जांच की गई है। इस अवसर पर थानों तथा रात्रि गश्त पार्टियों की भी विशेष जांच की गई। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इन क्षेत्रों में तैनात पुलिस पार्टियों द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए विशेष नाकों की स्थापना की जा रही है, ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध तत्व सिर न उठा सके। उन्होंने बताया कि यह अचानक जांच अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर एसपी (डी) जुगराज सिंह, एएसपी दीनानगर दिलप्रीत सिंह, थाना बहरामपुर मुखी ओंकार सिंह आदि उपस्थित थे।
