नाभा, 26 फरवरी 2025 : पंजाब के ब्लॉक नाभा के गांव चौधरीमाजरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां 24 वर्षीय संदीप बावा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में मिला। मृतक के पिता हरविंदर सिंह के अनुसार, संदीप की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी, लेकिन खुशियों से भरा माहौल अचानक गम में बदल गया।
परिजनों के मुताबिक, बीती रात गांव के ही एक युवक ने संदीप को फोन कर बाहर बुलाया था, जिसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटा। अगली सुबह उसका शव गांव में मिला।
इस घटना के बाद नाभा सदर थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह सामराऊ ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। संदीप की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
