• Fri. Dec 5th, 2025

25 तारीख को पंजाब में बड़ा ऐलान, हलचल बढ़ी

अमृतसर 24 फरवरी 2025 : चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की बैठक के बाद आज अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। पंधेर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों का जत्था 20 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना होना था लेकिन अब यह जत्था 25 मार्च को दिल्ली के लिए रवाना होगा। 

उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा का जो सत्र बुलाया गया है उसमें किसानों और मजदूरों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए।  आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो नौजवान विदेश से डिपोर्ट होकर आए है और इस पीछे जो भी एजेंट जिम्मेवार है उनका हम विरोध करते है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सरकार किसानों की जमीन धक्के से एक्वायर कर रही है, चाहे वह बठिंडा हो, गुरदासपुर हो या तरनतारन हो, अगर सरकार जबरन किसानों की जमीन पर कब्जा करेगी तो हम इसका भी विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *