पंजाब 24 फरवरी 2025 : पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ भगवंत मान सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। पंजाब सरकार ने अब जमीन रजिस्ट्री को लेकर सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) ने राज्य के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखकर सख्त निर्देश जारी किए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) ने राज्य के डिप्टी कमिश्नरों को लिखे पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि जमीनों की रजिस्ट्री में किसी तरह की रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में सख्त कदम उठाए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पंजाब सरकार राज्य की जनता की सुविधा के लिए सख्त कदम उठा रही है। इसके चलते भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सरकार ने जनता से सहयोग की मांग करते हुए अपील की है कि अगर कोई अधिकारी या कर्मतारी काम के बदले रिश्वत मांगता है तो इसकी शिकायत तुरंत विजिलेंस विभाग को की जाए। रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
