• Fri. Dec 5th, 2025

नकोदर: धार्मिक स्थल का नजारा देख हर कोई रह गया दंग

जालंधर 22 फरवरी 2025नकोदर स्थित एक धार्मिक स्थल से आए वीडियो ने प्रबंधकों के साथ-साथ संगत को भी हैरान कर दिया। दरअसल, नकोदर के मोहल्ला कालिया स्थित पीर सखी सुल्तान दरगाह पर 8 बार चोरी हुई। गोलक में चढ़ाए हुए पैसे चोरी करता युवक सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया। । चोरी के बाद उसने माथा टेका, कान पकड़कर, हाथ जोड़कर अपनी गलती का एहसास किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह ध्यान देने योग्य है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी चोर यहां गोलक से चढ़ावा चुरा चुके हैं। यह घटना 17 फरवरी को शाम 4.45 बजे की है। आरोपी की उम्र लगभग 18 वर्ष है। उसने पहले दरबार में आकर माथा टेका, फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गोलक में लगभग 800 रुपये थे। घटना का पता गुरुवार शाम को तब चला जब ताला खोला गया। चोर ने बगल में पड़ी दूसरी गोलक को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहा।

इस संबंध में दरगाह के मुख्य सेवादार संजीव शारदा काला निवासी कालिया ने बताया कि हर गुरुवार शाम को गोलक खोल दी जाती है। इस बार भी जब वे गुरुवार को दरगाह पर गोलक खोलने पहुंचे तो उसका ताला टूटा हुआ था। जब दरगाह में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक किए गए तो 17 फरवरी की घटना सामने आई। पहले चोर ने मंदिर में माथा टेका, फिर गोलक का लॉक तोड़ने की कोशिश की। बड़ी गोलक नहीं टूटी तो वह दूसरी तरफ की छोटी गोलक को तोड़ने में कामयाब हो गया। इस बीच, प्रबंधकों ने बताया कि दरगाह में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है। हर बार पुलिस को चोरी की सूचना दी गई, लेकिन चोर कभी पकड़े नहीं गए। प्रबंधकों ने बताया कि आरोपी नकोदर के मोहल्ला रहमानपुरा का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *