18 फरवरी 2025 : दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में भी सनातन धर्म की उपस्थिति गहरी और प्रभावशाली है. यहां लगभग 28 करोड़ मुसलमानों के बीच 10 हजार से ज्यादा मंदिर हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि यह देश सनातन धर्म के प्रति कितना सम्मान रखता है. इनमें से कई मंदिर प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन अब इन्हें फिर से स्थापित करने का कार्य तेज़ी से चल रहा है. योग्यकार्ता शहर के बाहरी इलाके में 240 मंदिरों को फिर से बनाने का काम हो रहा है, जिसमें 22 मंदिरों का जीर्णोद्धार पहले ही पूरा हो चुका है.
इंडोनेशिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर
इंडोनेशिया का प्रम्बानन मंदिर, जो 10वीं सदी का है, यहां का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर माना जाता है. यह मंदिर ब्रह्मा, विष्णु और महेश जैसे तीन मुख्य हिंदू देवताओं को समर्पित है. भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी आपदाओं के बावजूद यह मंदिर हिंदू आस्था और संस्कृति का प्रतीक बना हुआ है. 17वीं सदी में इन मंदिरों की फिर से खोज हुई और अब इन्हें वापस उनकी भव्यता में लाने का प्रयास जारी है. यह मंदिर न केवल आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इंडोनेशिया और भारत की सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक है.
भारत-इंडोनेशिया: गहरी सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदारी
भारत और इंडोनेशिया के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध बेहद मजबूत हैं. हिंदू धर्म के प्रसार ने दोनों देशों को एक विशेष बंधन में बांध रखा है. हाल ही में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत के मुख्य अतिथि बने. यह गर्व की बात है कि जब भारत 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, तब इंडोनेशिया इसका हिस्सा बना. दोनों देशों ने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और व्यापार सहयोग पर बातचीत कर अपने संबंधों को और गहरा किया.
सनातन धर्म का सम्मान और मजबूत रिश्ता
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने भारत को एक सच्चा मित्र बताते हुए उसकी स्वतंत्रता संग्राम में मदद को याद किया. यह इस बात का प्रमाण है कि दोनों देशों के बीच न केवल ऐतिहासिक संबंध हैं बल्कि आज भी उनमें सहयोग और सम्मान की भावना बरकरार है. इंडोनेशिया में इतने बड़े पैमाने पर मंदिरों का होना और सनातन धर्म का सम्मान दिखाता है कि इस मुस्लिम देश में भारतीय संस्कृति और परंपराएं कितनी महत्वपूर्ण हैं. इन प्रयासों से दोनों देशों का रिश्ता और मजबूत हो रहा है.
