चौगावां 17 फरवरी 2025 : उच्च शिक्षा के लिए 2 साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गए गांव चविंडा कलां के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के पिता हीरा सिंह ने बताया कि उसका इकलौता बेटा दीदारजीत सिंह 2 साल पहले स्टडी वीजा पर कनाडा गया और अब पढ़ाई पूरी होने पर वह वर्क परमिट पर था।
गत 14 फरवरी को सुबह करीब 6 बजे जब वह दो साथियों के साथ कार में सवार होकर काम पर जा रहा था तो उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस कारण 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। दीदारजीत सिंह की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
