• Fri. Dec 5th, 2025

कुछ ही दिनों में बदली पंजाबियों की किस्मत, बने लखपति

लुधियाना 16 फरवरी 2025: चंद दिनों में पंजाबियों की किस्मत चमकी और वह लखपति बन गए। राजश्री लॉटरी में आए दिन लाखों-करोड़ों के ईनाम लगने के सिलसिले को बरकार रखते हुए राजश्री-10 वीकली लॉटरी में नई स्कीम के साथ फरवरी 2025 से शुरू हुए ड्रॉ में राजश्री-10 के 10 फरवरी को मिजोरम में सरकारी अधिकारियों की देखरेख मे सम्पन्न हुए ड्रॉ का 11 लाख का पहला ईनाम अबोहर के रिटेलर अनमोल लॉटरी एजैंसी के द्वारा बेची हुई टिकट पर लगा। 

इससे पहले भी बरनाला (पंजाब) की सुखचैन लॉटरी एजैंसी द्वारा बेची टिकट पर गत 7 फरवरी को 11 लाख का प्रथम पुरस्कार निकला था। फरवरी महीने के पहले 2 सप्ताह में ही राजश्री-10 वीकली लॉटरी मे 11 लाख-11 के 2 ईनाम पंजाब मे और 2 ईनाम महाराष्ट्र में लगने से लोगों का विश्वास दिन-प्रतिदिन राजश्री लॉटरी में बढ़ता जा रहा है।

जनवरी से लेकर अभी तक की बात करें तो ढेरों ईंनामो की बौछार लग गईं है राजश्री-250 मंथली लॉटरी मे एक-एक लाख के 10 ईनाम लगे जिसमें से 6 ईनाम केवल पंजाब के विभिन्न शहरों में ही लगे हैं। 7 जनवरी को राजश्री-250 मंथली लॉटरी मे एक करोड़ रुपए का पुरस्कार भी रिधि लॉटरी लुधियाना द्वारा बेची टिकट पर निकला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *