• Fri. Dec 5th, 2025

नूंह: 20 रुपये के लिए दो गुटों में भिड़ंत, जमकर हुई मारपीट

नूंह 16 फरवरी 2025 :हरियाणा के नूंह में दुकानदार ने सिगरेट के पैसे मांगे तो झगड़ा हो गया। व्यक्ति ने अपने साथियों को बुला लिया। उन्होंने लाठियों से लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। महिलाओं ने पथराव भी किया। इसमें करीब 11 लोग घायल हुए हैं। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें एक महिला भी शामिल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जिसने मामला शांत कराया। 

जानकारी के मुताबिक यह मामला नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव घाटा शमशाबाद का है। दुकानदार आरिफ ने पुलिस को शिकायत में बताया कि शुक्रवार को गांव के ही जमालू का रिश्तेदार सुबदीन उर्फ सुब्बा दुकान पर आया। सुब्बा नशाखोरी, साइबर ठगी और अवैध वाहनों की तस्करी में लिप्त है। उसने दुकान पर आकर सिगरेट मांगी। जब उससे सिगरेट के पैसे मांगे तो वह भड़क गया। कहने लगा कि हमसे कोई पैसे नहीं मांग सकता है। जानता नहीं कि हम कौन हैं? सिगरेट 120 रुपए की थी, थोड़ी देर बाद वह 100 रुपए देने लगा। वह नशे की हालत में था। उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह माना नहीं। कहने लगा कि डिब्बी 100 की ही आती है। जब उससे कहा कि जहां से 100 की मिलती हो, वहीं से ले ले जाकर। तो वह भड़क गया और गाली-गलौज कर वहां से चला गया। 

वहीं दुकानदार ने कहा कि सुब्बा कई लोगों को लेकर आया। उसके बुलाने पर गांव के जमाली, जुबैर, रिसाल, खुस्सी, जफरू, तैयब, सुफयान, जुन्नी, याहया, मुफीद, असगर, सोहिल, आदि लोग पहुंचे। इनके हाथों में लाठियां, कुल्हाड़ी, फरसा, कुदालें, आदि थे। इन लोगों ने आकर दुकान में तोड़फोड़ की और मुझे पीटने का प्रयास किया, हालांकि मैं मौका देखकर सरपंच के घर में घुस गया। वे लोग सरपंच के घर में भी आ गए। वहां भी उन्होंने तोड़फोड़ की। इस दौरान मुझे बचाने आए अंसार और मोइन को भी इन लोगों ने खूब पीटा। फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। कुछ देर बाद विवाद में महिलाएं भी शामिल हो गईं। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *