चंडीगढ़ 16 फरवरी 2025: पंजाब में मौसम अचानक बदल गया है और कल से ही काले बादल छाए हुए हैं। हालांकि, जगह-जगह धूप खिल रही है, लेकिन बादलों के कारण ठंड अधिक महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इसका असर 19 फरवरी से पंजाब में भी दिखने की उम्मीद है। 19-20 फरवरी को पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 5 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इस बीच अगर इस साल सर्दियों में हुई बारिश की बात करें तो अब तक सामान्य से करीब 73 फीसदी कम बारिश हुई है।
वर्षा में कमी का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है, जो सामान्य से अधिक बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में राज्य में तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जबकि आने वाले दिनों में यह बढ़ोतरी जारी रहेगी। ऐसे में अगर 19-20 फरवरी को पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होती है तो सूखे की मार झेल रहे पंजाब को कुछ राहत मिल सकती है।
