• Fri. Dec 5th, 2025

घर में है ऐसा गमला? जल्द हटाएं वरना आ सकती है दरिद्रता

15 फरवरी 2025 : लोग अपने घर को सजाने के लिए गमलों में फूल और पौधे लगाते हैं. इससे घर में हरियाली आती है और सेहत के लिए भी यह अच्छा होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हरा रंग सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसका संबंध बुध ग्रह से है. बुध बुद्धि के कारक माने गए हैं. यदि बुध खराब हों तो व्यक्ति की निर्णय क्षमता खराब हो जाती है और उसका बिजनेस भी चौपट हो सकता है. कई बार गमलों में फूल और पौधे सूख जाते हैं. लोग उस पर ध्यान नहीं देते हैं और उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं. यदि आपके भी घर में ऐसे गमले हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है, नहीं तो आपके घर में दरिद्रता और रोग का वास हो सकता है.

गमले लाकर घर में रख देना बहुत ही हानिकारक
कृष्णगिरि पीठाधीश्वर वसंत विजय जी महाराज बताते हैं कि बहुत से लोगों के घरों में सूखे हुए या खाली, बेकार के गमले पड़े होते हैं. ऐसे गमलों में या तो नए फूल, पौधे लगा दें या फिर उसे घर से बाहर कर दें. गमले लाकर घर में रख देना बहुत ही हानिकारक माना गया है. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो जल्द इस आदत को सुधार लें.

ऐसे गमलों से घर में आते हैं दुख, दरिद्रता और रोग
वसंत विजय जी महाराज के अनुसार, जब आप नए गमले लाते हैं तो उसमें पौधे लगाते हैं. उसमें नियमित पानी डालेंगे, फिर समय के साथ जैसे-जैसे वे पौधे बड़े हो जाते हैं और एक समय आता है कि वे खत्म हो जाते हैं. उसके बाद कई घरों में वह खाली गमले पड़े होते हैं. उसमें नए पौधे या फूल नहीं लगाए जाते हैं.

मैंने देखा है कि कई घरों में ऐसे खाली गमले पड़े हैं, उसमें कोई नया पौधा नहीं लगाया जाता है. उसका कोई केयर नहीं किया जाता है. जिस घर में ऐसे खाली गमले हैं, तो उस घर में दुख, दरिद्रता और रोग निश्चित ही प्रवेश करेंगे.

गमलों में पौधों का होना जरूरी
वसंत विजय जी महाराज का कहना है कि यदि आपके घर में खाली गमले पड़े हैं तो आप को उनमें नए फूल, पौधे आदि लगा देना चाहिए. गमलों में पौधों का लगाना होना जरूरी है, नहीं तो आपके घर में बीमारी आएगी.

वास्तु शास्त्र के अनुसार भी ऐसे खाली गमलों से नकारात्मकता बढ़ती है. ऐसे गमले मृत प्राय होते हैं, जब​कि पौधे लगे हुए गमले सजीव और विकास के सूचक माने जाते हैं क्योंकि उसमें पौधे का पोषण होता है और उसका जीवन चक्र चलता है, उसका विकास होता है. इसे सकारात्मक माना जाता है.

आपने लोगों को देखा होगा कि वे नई गाड़ी लेते हैं तो पहले कुछ दिन उसकी अच्छे से साफ सफाई करते हैं, लेकिन जैसे जैसे समय व्यतीत होता है, वैसे वैसे वे उसका केयर करना कम कर देते हैं. कुछ लोग नए कपड़ों के साथ भी ऐसा ही करते हैं. पहले वे नए कपड़ों को अच्छे से रखते हैं, जब वे पुराने हो जाते हैं तो घर में कहीं पर भी फें​क देते हैं. कपड़ों या अपने सामान को अव्यवस्थित रखना भी हानिकारक होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *