• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में रिश्तेदार बनकर ठगी, हैरान करने वाली वारदात

रोहतक 15 फरवरी 2025 ठग आए दिन नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है। ताजा मामला रोहतक जिले से सामने आया है जहां रिश्तेदार बनकर युवक से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह लाखनमाजरा का रहने वाला है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

पीड़ित युवक ने बताया कि मेरी बहन के पास अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले कहा कि मैं तुम्हारी मौसी की लड़की का पति बोल रहा हूं। उसने मेरी बहन से कहा कि मेरी 25 हजार रुपये की पेमेंट कहीं से आनी है और मेरा फोन पे नहीं चल रहा। ठग ने कहा कि वह पैसे आपके फोन में डलवा दूंगा। बाद में आप वापस कर देना। फिर मेरी बहन ने व्यक्ति को कहा कि मैं फोन पे का प्रयोग नहीं करती। मेरा भाई फोन पे का प्रयोग करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *