लुधियाना 13 फरवरी 2025 : लुटेरों ने महानगर में लोगों का जीना दूभर कर दिया है। सरेआम तेजधार हथियार मार कर मोबाइल और अन्य सामान लूटना आम बात हो गई है। वहीं दूसरी तरफ लूट की वारदात के बाद पीड़ित को शिकायत देने के लिए भी दर-ब-दर भटकना पड़ता है। ऐसे ही एक मामले में साइकिल सवार एक युवक से बाइक सवार लुटेरों ने तेजधार हथियार मार कर मोबाइल और कैश लूट लिया। पीड़ित शहवाज को लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से मैडीकल करवाकर पीड़ित पहले थाना डिवीजन नंबर-2 में शिकायत देने के लिए गया। वहां एरिया खुद का न होने पर पुलिस ने थाना मोती नगर भेज दिया। मोती नगर जाने के बाद पुलिस ने फिर उसे चौकी जनकपुरी जाने के कह दिया।
दोनों थाने की पुलिस कार्रवाई की बजाय हदबंदी में उलझ गई। इस बात से गुस्साए पीड़ित ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर गुस्सा निकालते हुए चीमा चौक ही बंद कर डाला और धरना-प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने चारों सड़कों को बंद कर दिया जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया। उन्होंने 2 घंटे रास्ता जाम रखा। प्रदर्शनकारियों ने थाना मोती नगर के एस.एच.ओ. को सस्पैंड करने की मांग रखी। सूचना के बाद ए.सी.पी. जसविंदर सिंह, थाना डिवीजन नंबर-2 और थाना मोती नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ए.सी.पी. ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन जाम खुलवाया जिसके बाद मामला थाना मोती नगर का निकला और फिर मोती नगर ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पीड़ित शहवाज ने बताया कि वह हौजरी में काम करता है। मंगलवार की रात को वह साइकिल से काम पर से घर वापस लौट रहा था। चीमा चौक पुल के नीचे बाइक सवार 2 युवकों ने उसे घेर लिया व तेजधार हथियार से हमला कर उसका मोबाइल और जेब से कैश लूट लिया। आरोपियों ने उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार किया जिससे उसका खून निकलने लग गया था। उसके कुछ और साथी फैक्टरी से वापस आ रहे थे, उसे घायल देखकर सिविल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। फिर जब शिकायत देने की बारी आई तो थाना डिवीजन नंबर-2 के अंतर्गत चौकी जनकपुरी और थाना मोती नगर की पुलिस एक-दूसरे का इलाका बता हर हदबंदी में उलझ गई। उधर, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शहर में लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं। ज्यादातर वारदातें प्रवासी मजदूरों के साथ होती है। जब वह पुलिस को शिकायत देने जाते है तो पुलिस उनकी सुनवाई न कर उन्हे चक्कर पर चक्कर कटवाती रहती है।
ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी
प्रदर्शनकारियों द्वारा चीमा चौक बंद करने के कारण चारों तरफ जाम लग गया जिस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। करीब 2 घंटे इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। लोग इधर-उधर से निकल कर अपनी मंजिल पर जाने की कोशिश में लगे रहे, मगर जाम के लिए चारों तरफ गाडिय़ों की लंबी लाइनें लग गई थी। 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। किसी तरह पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और फिर जाम खुलवाया।