• Thu. Mar 20th, 2025

Flipkart पर आर्डर कैंसिल करना युवक को पड़ा महंगा, मामले ने उड़ाए होश

लुधियाना 13 फरवरी 2025: साइबर ठग भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए कोई न कोई नया ढंग ढूंढ ही लेते हैं। ऐसे ही साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को ठग लिया। फ्लिपकार्ट पर किए गए आर्डर को कैंसिल के बाद पैसे रिटर्न देने का झांसा देकर साइबर ठग ने व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी कर ली। उसके खाते से एक लाख 12 हजार रुपए उड़ा लिए। इस मामले में थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने एम.डी. मकसूद आलम की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। 

पुलिस को दी शिकायत में मकसूद आलम ने बताया है कि उसने ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से कुछ सामान मंगवाया था। उसे सामान सही नहीं पहुंचा तो उसने उक्त आर्डर कैंसिल कर दिया। कुछ दिन बाद उसे फोन आया, उसने खुद को फ्लिपकार्ट कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने आर्डर कैंसिल करने के पैसे गूगल-पे करने की बात कह दी और उसे चैक करने के लिए कहा। जब गूगल-पे चेक किया गया तो आरोपी ने अलग-अलग खातों से 2 लाख 12 हजार 500 रुपये उड़ गए। जब तक मकसूद आलम कुछ कर पाता, पैसे निकल चुके थे। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी।

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की 25 लाख रुपए की ठगी

ऐसे ही एक अन्य केस में थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने दुगरी के रहने वाले पुनीत सूद की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। शिकायत में पुनीत सूद ने बताया कि व्हाट्सअप पर सी.आई.ए.वी. नाम से अलग-अलग ग्रुप बने थे। आरोपियों ने व्हाट्सअप के जरिए एप्लीकेशन डाऊनलोड करवाकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उसके खाते से 25 लाख 62 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। जब तक पुनीत को पता चला पैसे निकल चुके थे और उसने अब शिकायत पुलिस के पास की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *