मानसा 10 फरवरी 2025 : मानसा पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला के करीबी प्रगट सिंह के घर पर फायरिंग कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने के वाले 4 आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के डल्हौजी से गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान गुरदासपुर के शूटर अमृत पाल सिंह, सुखबीर उर्फ सन्नी, जश्नप्रीत सिंह और नूरप्रीत के रूप में हुई, जिन्हें थाना सिटी-2 की पुलिस ने अदालत से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
बता दें कि गत 3 फरवरी की देर रात 2 मोटरसाइकिल सवार मानसा की प्रोफैसर कॉलोनी वासी सिद्धू मूसेवाला के नजदीकी प्रगट सिंह के घर के गेट पर फायरिंग कर फरार हो गए थे, जिसके बाद विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप पर 30 लाख रुपए की फिरौती की मांगी, जो न देने पर जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। इस पर थाना सिटी-2 मानसा की पुलिस ने प्रगट सिंह के भाई की शिकायत पर 7 लोगों पर केस दर्ज किया था।
मामले में पुलिस ने फिरोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर जस्सी पेंचर के अलावा कमल मद्दी और प्रभजोत सिंह को गिरफ्तार किया था। बता दें कि फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने की परिवार की ओर से एस.एस.पी. को शिकायत दी थी। बताया जा रहा है कि विदेश में बैठे जशन इंगलैंड और हुसन कनाडा के इशारे पर शूटर अमृत पाल सिंह व उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया था और प्रगट सिंह से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
