जालंधर 09 फरवरी 2025: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने घर में देसी कट्टे बनाने वाले दसवीं पास जुवेनाइल युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 10 देसी कट्टे बरामद कर लिए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी देसी कट्टे बनाकर लोगों को सप्लाई करने के लिए इलाके में घूम रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रैक लगाकर घास मंडी के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कोर्ट महिला निवासी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश का रिमांड पर लेगी।
